बैतूल

अधिवक्ता संघ भैंसदेही के निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू,अधिसूचना जारी -24 सितम्बर मतदान

Scn news india

धनराज साहू भैंसदेही ब्यूरों

7 सितम्बर तक होंगे नामांकन जमा। 10 सितम्बर को नाम वापसी के बाद 24 सितम्बर को होगा मतदान।

अपर जिला एवं सत्र न्यायालय भैंसदेही के अंतर्गत अधिवक्ता संघ भैंसदेही के निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। निर्वाचन अधिकारी अधिवक्ता राजेंद्र कुमार धुले ने निर्वाचन की अधिसूचना जारी करते हुए निर्वाचन कार्यक्रम जारी किया है। अधिवक्ता संघ के वर्तमान अध्यक्ष सुनील सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि जारी निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार 7 सितंबर दोपहर 3:00 बजे तक इच्छुक अधिवक्ताओं के द्वारा अपने नाम निर्देशन पत्र जमा किए जा सकेंगे।

8 सितंबर को निर्वाचन अधिकारी के द्वारा नाम निर्देशन पत्रों की जांच की जाएगी तथा 10 सितंबर को दोपहर 3:00 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। निर्वाचन अधिकारी राजेंद्र कुमार धुले ने जानकारी देते हुए बताया कि 24 सितंबर को प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक मतदान किया जा सकेगा तथा मतदान समाप्ति पर 24 सितंबर को ही वोटों की गिनती के पश्चात परिणाम घोषित किए जाएंगे। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सुनील सिंह चौहान एवं वरिष्ठ अधिवक्ता संजय तिवारी ने इच्छुक अधिवक्ताओं से समय सीमा का विशेष ध्यान रखने की अपील की है। निर्वाचन अधिकारी राजेंद्र कुमार धुले ने सभी अधिवक्ताओं से निर्वाचन प्रक्रिया शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने में सहयोग की अपील करते हुए आचार संहिता का पालन करने के निर्देश दिए हैं। अधिवक्ता संघ के निर्वाचन की घोषणा के साथ ही भैंसदेही में निर्वाचन की सरगर्मियां तेज हो गई है।