अज्ञात चोरों ने मंदिर के ताले तोड़े
दिलीप पाल
आमला.ग्राम खेड़ली बाजार में बुधवार गुरुवार की दरमियानी रात को बाजार चौक स्थित बजरंग मंदिर में अज्ञात चोरों ने धावा बोला तथा मंदिर के ताले तोड़े जिसमें कुछ नगदी पर हाथ साफ किया, वहीं मंदिर में भगवान की मूर्तियों पर जेवर सुरक्षित बच गए। सुबह मंदिर के पुजारी द्वारा द्वार खोला गया स्थिति देखकर उन्होंने गांव के जागरूक नागरिकों को इसकी सूचना दी जागरूक नागरिकों ने पुलिस को इस संबंध में सूचित किया सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची घटनास्थल का मुआयना किया।बोरदेही पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार गुरुवार की रात लगभग 2 से 3 के बीच चोरों ने मंदिर पर धावा बोला तथा नकदी पर हाथ साफ किया।मंदिर का बाकी सामान और भगवान के लिए रखे गए गहने सुरक्षित है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस जांच कर रही है।
इनका कहना है…
खेड़ली बाजार के बजरंग मंदिर में अज्ञात चोरों ने रात में ताले तोड़े हैं कुछ नकदी भी ले गए है।गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले जा रहे है।
नेपाल सिंह ठाकुर
उपनिरीक्षक,थाना बोरदेही