महिला बाल विकास विभाग में फेरबदल 24 कर्मचारियों के जिले में इधर से उधर किया है
जिला ब्यूरो अल्केश साहू
बैतूल -महिला बाल विकास विभाग द्वारा जिले के अमले में बड़ा फेरबदल करते हुए 24 से ज्यादा कर्मचारियों के ट्रांसफर किए हैं इनमें विभाग के पर्यवेक्षक और सहायक ग्रेड 3 के कर्मचारी शामिल है।
- श्रीमती सुनीता कासदे को भीमपुर परियोजना सेभैसदेही
- हीरा बारपेटे भैसदेही से आठनेर
- श्रीमती सुनीता कोगहे भीमपुर से शाहपुर
- श्रीमती संगीता धुर्वे को आठनेर से सारणी,
- श्रीमती मीना केलिव को भीमपुर से शाहपुर,
- सुश्री ममता पाटिल को सारणी शहरी परियोजना से आमला ,
- श्रीमती तुलसी पवार को भेसदेही से मुलताई
- श्रीमती गुनता उइके को आठनेर से बैतूल शहरी,
- श्रीमती भुनेश्वरी मालवीय को शाहपुर से बैतूल ग्रामीण,
- सुश्री राखी ज्ञानचंदानी को सारणी से बैतूल शहरी,
- श्रीमती प्रतिभा धुर्वे को शाहपुर से चिचोली,
- श्रीमती दीप्ति मेश्राम को मुलताई से बैतूल ग्रामीण,
- श्रीमती सुनीता मर्सकोले को भैसदेही से भीमपुर,
- सुश्री नेहा सावनेर को बैतूल ग्रामीण से भीमपुर,
- श्रीमती मनीषा शेंडे को आमला से भीमपुर,
- श्रीमती श्वेता शुक्ला को बैतूल शहरी से बैतूल ग्रामीण ,
- श्रीमती इंदु पंडोले बैतूल ग्रामीण से भीमपुर,
- श्रीमती सरोज जगदेव बैतूल ग्रामीण से मुलताई भेजी गई है।
- सहायक ग्रेड -2 लक्ष्मी नारायण मालवीय को भैसदेही से भीमपुर,
- सहायक ग्रेड- 3 मनीष सोनी को भैसदेही से जिला कार्यालय बैतूल,
- सुंदर धुर्वे भीमपुर से भैसदेही,
- रमेश कोगरकर भीमपुर से भैसदेही,
- भृत्य श्रीमती जंगला बाई धुर्वे भीमपुर से शाहपुर ,
- दामू सिंह सलामे शाहपुर इसे भीमपुर स्थानांतरित किये गए है।