फसल में पीला मोजेक को लेकर किसानों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
धनराज साहू तहसील ब्यूरों
फसल को पीला मोजेक लगने से काँग्रेस के पुर्व सांसद प्रत्याशी रामू टेकाम के नेत्रत्व में किसानों ने एसडीएम भैंसदेही तथा कृषि विकास विभाग के अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर बताया कि पीला मोजक से किसानों की फसल खराब हो गई है। जिसके कारण किसान बहुत परेशानी में है। किसानों ने ज्ञापन देते हुए कहा की ग्राम बरहापुर के धनगांव, जूनावानी, कोलगांव आदि हल्के की जांच करवाई जाए और किसानों ने कहा हमने 10000 रुपए क्वींटल का बीज खरीद कर बोवाई की। महंगी दवाई का स्प्रे किया। नींदाई गोराई कर बहुत लागत लगा चुके है। जिससे हमारी आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो गई है और फसल भी खराब हो चुकी है। फसल की जांच करवाई जाये और फसल का उचित मुआवजा दिलवाया जाने की मांग की।
ग्राम बरहापुर से निलेश महाले, सोनू सोनारे, नामदेव सोनारे, श्री राम घानेकर, श्री राम चढ़ोकार, सुनील वरठी,इन्द्रदेव मस्की सहित अन्य किसानों ने ज्ञापन सौंपा और मुआवजे की मांग की।