गुढ विधायक ने केन्द्रीय मंत्री सिधिंया से की मुलाकात
कामता तिवारी
संभागीय ब्यूरो रीवा
Scn news india
रीवा- जिले के गुढ विधायक नागेन्द्र सिंह दिल्ली प्रवास पर केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिधिंया से मुलाकात कर रीवा मे एयर कनेक्विटी बढाये जाने के संबंध में चर्चा के साथ ही रीवा से भोपाल और रीवा से इंदौर एटीआर 72 उडान योजना मे शामिल लो कास्ट एयरपोर्ट लगभग 50 करोड से भवन निर्माण सिग्नल सिस्टम रनवे को बाताचीत कर माग किया जिस पर मंत्री ने सभी कार्यो का शीघ्र निर्माण करने का अश्वासन दिया है!