17 महीने बाद स्कूलों में लौटी रौनक, छठवीं से आठवीं तक की कक्षाओं में फिर से पढ़ाई शुरू
रोहित नैय्यर ब्यूरो
जबलपुर -आखिरकार 17 महीने बाद एक बार फिर स्कूलों में रौनक वापस लौटी,लंबे इंतजार के बाद आज से स्कूलों में कक्षा छठवीं से लेकर कक्षा आठवीं तक की कक्षाओं में फिर से पढ़ाई शुरू हो गई है… कोरोना संक्रमण की वजह से बीते कई माह से स्कूली शिक्षा पूरी तरह से प्रभावित हुई है, लेकिन संक्रमण काबू में आने के बाद पहले 9वीं से लेकर 12वीं कक्षा तक स्कूली पढ़ाई शुरू की गई थी,और इसके बाद आज से कक्षा छह से आठवीं तक की क्लासेस प्रारंभ की गई है,
घनश्याम सोनी शिक्षा अधिकारी
स्कूलों में यह कक्षाएं नियमित रूप से लगेंगी,इसके लिए भी छात्र छात्राओं के अभिभावकों की लिखित इजाजत ली गई है,स्कूल प्रबंधन ने स्कूलों को एक दिन पूर्व ही सैनिटाइज करा लिया था और उसके बाद मास्क पहनकर आने वाले छात्र-छात्राओं को ही स्कूल में प्रवेश दिया गया,50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ कक्षाएं प्रारंभ की गई हैं,स्कूलों में सार्वजनिक सभा, आयोजन और खेल गतिविधियां पूरी तरह से प्रतिबंधित रखी गई है, इस तरह से करोना गाइडलाइन का पालन करते हुए पढ़ाई प्रारंभ की गई है,पहले दिन आने वाले छात्र-छात्राओं में बेहद उत्साह नजर आया और उन्होंने ऑफलाइन पढ़ाई को सबसे बेहतर माना… स्कूलों के एक बार फिर से गुलजार हो जाने की वजह से छात्र-छात्राएं और शिक्षक उत्साह से भरे हुए नजर आ रहे हैं।