जबलपुर

शिवसेना ने आरोप लगाया कि खमरिया थाने ने लूट को चोरी में बदला रांझी सीएसपी को शिव सैनिकों ने सौंपा ज्ञापन

Scn news india

रोहित नैय्यर ब्युरो जबलपुर 

शिवसेना प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश प्रवक्ता कन्हैया तिवारी एवं जिला अध्यक्ष शैलेश बारी के नेतृत्व में पीड़ित चौधरी परिवार के साथ रांझी सीएसपी मनभरन प्रजापति को ज्ञापन सौंपकर मांग की कि विगत दिनों खमरिया निवासी जान्हवी चौधरी के मोबाइल फोन की लूट को खमरिया थाने के पुलिस महकमे ने चोरी में बदला और जैसी रिपोर्ट दर्ज कराना चाहा वैसी रिपोर्ट नहीं लिखी इसलिए उपरोक्त प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर
विधिसम्मत कार्रवाई करें । रांझी सीएसपी ने आश्वासन दिया कि वे शीघ्र ही घटना का संज्ञान लेकर न्यायोचित करेंगे । ज्ञापन सौंपने वालों में पं कन्हैया तिवारी, शैलेंद्र बारी,सोनु सोहन गुप्ता, आशीष विश्वकर्मा,सोनु सतनामी, राजदीप कौर, जान्हवी चौधरी (परिवार) इत्यादि उपस्थित थे।

कन्हैया तिवारी

 जानवी चौधरी