चि. श्रेयांश के अद्भुत हुनर के लिए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी बधाई
मानव शर्मा वरिष्ठ पत्रकार ग्वालियर
ग्वालियर निवासी श्रेयांश त्रिवेदी को गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बधाई देते हुए श्रेयांश का यूट्यूब चैनल ‘gaming tuber’ को भी सब्सक्राइब किया। उन्होंने बताया की श्रेयांश त्रिवेदी अद्भुत हुनर का करिश्माई बालक है जिसने चंद मिंटो में ही मेरा और मेरे पुत्र सुकर्ण मिश्रा का पेंसिल स्कैच आर्ट से हूबहू चित्र बना मुझे भेंट किया।
बता दे कि ग्वालियर निवासी श्रेयांश त्रिवेदी कक्षा 8 का छात्र है। श्रेयांश भविष्य में बैचलर ऑफ फाइन आर्ट (BFA) में अपना करियर बनाना चाहता हैं। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने श्रेयांश को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और अपनी कला में महारत हासिल कर अपने माता पिता और प्रदेश का नाम रोशन करने हेतु शुभकामनाएं दी ।