कोविड टीकाकरण 31 अगस्त को होगा पूर्व के जारी आदेश में किया गया संशोधन
रोहित नैय्यर ब्यूरो जबलपुर
जबलपुर -30 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी होने से कोविड-19 टीकाकरण-सत्रों का आयोजन 31 अगस्त मंगलवार को होगा। संचालक टीकाकरण डॉ. संतोष शुक्ला ने बताया कि एमडीएनएचएम के निर्देशानुसार पूर्व में 30 अगस्त को टीकाकरण होने संबंधी जारी आदेश में संशोधन आदेश जारी किया गया।