भाजपा जिला कार्यसमिति बैठक कल जिला प्रभारी सहित शामिल होंगे प्रदेश पदाधिकारी एवँ कार्यसमिति सदस्य
रोहित नैय्यर ब्यूरो जबलपुर
जबलपुर। भारतीय जनता पार्टी जबलपुर महानगर की जिला कार्यसमिति की बैठक कल गुरुवार 26 अगस्त को प्रातः 11:30 बजे से संभागीय भाजपा कार्यालय रानीताल में आयोजित की गई है।
भाजपा नगर अध्यक्ष जीएस ठाकुर ने बताया महानगर की कार्यकारणी बनने के बाद जिला कार्यसमिति की प्रथम बैठक कल हो रही है जिसका उद्घाटन जिले के प्रभारी रीवा के पूर्व महापौर एवँ प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री वीरेंद्र गुप्ता जी करेंगे।
ठाकुर ने बताया जिला कार्यसमिति की बैठक में उद्घाटन सत्र के बाद तीन सत्र होंगे जिन्हें वक्ता संबोधित करेंगे।
जिला कार्यसमिति की बैठक में प्रदेश पदाधिकारी, कार्यसमिति सदस्य, जिला पदाधिकारी, जिला कार्यसमिति सदस्य, मंडल अध्यक्ष एवँ मंडल महामंत्री शामिल होंगे।
नगर अध्यक्ष जीएस ठाकुर ने सभी अपेक्षित जनों से समय पर उपस्थिति की अपील की है।