खूनी संघर्ष में दोनो पक्षो के आधा दर्जन लोग घायल
रोहित नैय्यर
जबलपुर में रविवार की रात हनुमान ताल थाना क्षेत्र के बाबाटोला इलाके में उस समय हड़कम्प मच गया जब दो पक्षो में खूनी संघर्ष हुआ। इस घटना में दोनो पक्षो के आधा दर्जन लोग घायल हुए है। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची । घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। घटना के संबंध में पीड़ितों का कहना था कि इलाके में अजय किराना स्टोर के अजय चौधरी से पुरानी रंजिश थी जिसकी वजह से उसने और उसके साथियों ने धारधार हथियार सर हमला कर दिया। पुलिस मामले की जाँच कर रही है जाँच के बाद जो भी दोषी होगा उसपर कार्यवाही की बात कर रही है।