पनागर के ग्राम खजरी में वेयर हाउस सील
रोहित नैय्यर ब्यूरो जबलपुर
मूंग एवं उड़द उपार्जन व्यवस्था का अनुचित लाभ उठाने की कोशिश करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने के कलेक्टर कर्मवीर शर्मा द्वारा दिये गये निर्देशानुसार आज गुरुवार को तहसीलदार नीता कोरी ने पनागर तहसील के ग्राम खजरी स्थित विजयश्री वेयरहाउस की आकस्मिक जाँच की । इस दौरान लगभग 2 हजार 486 बोरी मूंग पाये जाने पर वेयर हाउस को सील कर दिया गया । तहसीलदार पनागर के अनुसार वेयर हाउस में रखी मूंग प्रथम दृष्टया पुरानी दिखाई दे रही थी । यहाँ लगे मूंग के कुछ ढेरों में बाजरा मिला हुआ भी पाया गया । उन्होंने बताया कि वेयर हाउस को सील कर जांच की जा रही है । वेयर हाउस में रखी मूंग की अनुमानित कीमत लगभग 90 लाख रुपये है ।