ओपन बुक परीक्षार्थियों को आंसर सीट जमा करने का आखिरी मौका
हर्षिता वंत्रप
भोपाल-म.प्र.शासन उच्च शिक्षा विभाग के नवीन निर्देशानुसार स्नातक प्रथम, द्वितीय, तृतीय तथा स्नातकोत्तर द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर के ऐसे स्वशासी प्रणाली के नियमित छात्र, छात्राऐं जो ओपन बुक पद्वति से अपनी उत्तर पुस्तिकाऐं जमा करने से वंचित रह गये हैं उनको एक अंतिम अवसर दिया जा रहा है उक्त कक्षाओं के स्वशासी प्रणाली के नियमित छात्र जिनने परीक्षा शुल्क नहीं भरा है वह अपनी प्रवेश शुल्क की रसीदों तथा परिचय पत्र व आवेदन के साथ स्वशासी प्रकोष्ठ में उपस्थित होकर 20 अगस्त 2021 तक ऑफलाइन परीक्षा शुल्क भरेंगे। उक्त कक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाऐं महाविद्यालय में प्रतिदिन 12:00 से 4:00 बजे तक जमा होंगी। बी.एससी., बी.कॉम., बी.ए.तृतीय वर्ष 23 अगस्त 2021 को, बी.एससी., बी.कॉम., बी.ए. द्वितीय वर्ष की 24 अगस्त 2021 को, बी.एससी., बी.कॉम., बी.ए.प्रथम वर्ष की 25 अगस्त 2021 को व स्नातकोत्तर द्वितीय, चतुर्थ सेमेस्टर 26 अगस्त 2021 को जमा होंगी।