चिल्कापुर में शान से लहराया तिरंगा हायर सेकंडरी स्कूल ने फिर की मिशाल पेश
अल्केश साहू
भैंसदेही वि.खं. के अंतर्गत ग्राम पंचायत चिल्कापुर में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस का पर्व हर्ष और उल्लास के वातावरण में मनाया गया। यहां परंपरागत रूप से पंचायत क्षेत्र के विभिन्न संस्थाओं में जनप्रतिनिधियों के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। ग्राम पंचायत कार्यालय में सरपंच/ प्रधान धर्मराज कास्देकर एवं ग्राम स्वराज कार्यालय मे उपसरपंच निलेश राने ने ध्वजारोहण किया।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विकास एवं मिसाल के लिए अग्रसर शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल चिल्कापुर में सांसद प्रतिनिधि धनराज साहू के द्वारा ध्वजारोहण किया जाना निर्धारित था किंतु श्री साहू ने समर्पण का बेहतर उदाहरण पेश करते हुए ऐन मौके पर एक मिसाल पेश करते हुए विद्यालय में दुर्घटना में घायल होने के बावजूद मेहनत, लगन और ईमानदारी के साथ बेहतर कार्य करने वाले भृत्य सदाशिव मरकाम को प्रोत्साहित करते हुए श्री साहू ने उन्हे ध्वजारोहण करने का अवसर देकर उन्हें सम्मानित किया। जिसमें अन्य भृत्य ओम मानेकर एवं महेश बारस्कर ने भी भरपूर सहयोग प्रदान किया। अचानक ध्वजारोहण का सम्मान मिलने पर भृत्य सदाशिव मरकाम ने बेहद खुशी जाहिर करते हुए इसे अपने जीवन का एक यादगार एवं महत्वपूर्ण पल बताया। इस मिसाल का सभी ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान प्राचार्य संदीप राठौर सहित संपूर्ण स्टाफ उपस्थित रहा।
इसी बीच नेताजी सुभाष चंद्र बोस बालिका छात्रावास में विधायक प्रतिनिधि अशोक अड़लक, उप स्वास्थ्य केंद्र चिल्कापूर में वरिष्ठ नेता लालाराम साहू, सरस्वती शिशु मंदिर में दादूराव पाटनकर, पशु औषधालय में केशोराव बारस्कर, आयुर्वेदिक औषधालय में डॉ.दिनेश दवंडे,आंगनवाड़ी केंद्र गुदगांव में राजकुमार बोड़खे, पोस्ट ऑफिस में विश्वनाथ बोड़खे, ईजीएस प्राथमिक शाला में अरुण दवंडे, नवीन आंगनवाड़ी केंद्र में अशोक बारस्कर, दुग्ध डेयरी में अध्यक्ष प्रमोद बारस्कर, आंगनवाड़ी सेंटर में दिलीप राने, प्राथमिक शाला में जनपद सदस्य दिलीप लोखंडे, न्यू सनराइज स्कूल में अजाबराव बोड़खे तथा बालाजी पब्लिक स्कूल में पंजाबराव दवन्डे ने ध्वजारोहण किया। सभी संस्थाओं में स्टाफ मौजूद रहा। ग्राम पंचायत में बैठक के दौरान वरिष्ठ नेता दादूराव पाटनकर ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने विचार रखते हुए शहीदों को याद किया। अंत में कार्यक्रम का समापन ग्राम पंचायत कार्यालय में मिष्ठान वितरण कर किया गया। पंचायत सचिव श्रीमती रूनिया बाई ने सभी का आभार माना। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्थाओं के समस्त स्टाफ सहित वासुदेव बारस्कर, गुलाब चढ़ोकार, धर्मराज बारस्कर, जयदेव सराटकर, सोहन साहू, टुकड्या देशमुख एवं रामेश्वर बारस्कर आदि का विशेष योगदान रहा।