स्वतंत्रता दिवस पर 19 कैदियों को जेल की सलाखों से आजादी

Scn news india

रोहित नैय्यर 

जबलपुर -सारा देश जहा स्वतंत्रता दिवस की खुशिया मना रहा है, तो वही स्वतंत्रता दिवस की 75 वी सालगिरह जबलपुर की केन्द्रीय जेल में बंद 19 कैदियों के लिए खुशियां लेकर आई,दरअसल जबलपुर की नेता जी सुभाष चंद्र बोस सेंट्रल जेल से 15 अगस्त के मौके पर हर साल आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदियों को उनके व्यवहार के आधार पर राज्य सरकार के आदेश के बाद रिहा किया जाता रहा है,इस बार भी प्रदेश सरकार की परिहार योजना के अंतर्गत 14 साल की सजा काट चुके कैदियों को उनके व्यवहार और चाल चलन को देखते हुए
75 वें स्वतंत्रता दिवस के तहत मनाएं जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के चलते 19 कैदियों को जेल की सलाखों से आजादी दी गई,साथ ही पूर्व में प्रोवेजन पर जेल से बाहर जाने पर आजीवन कारावास के कैदियों पर लगाई जाने वाली शर्त को समाप्त कर दिया गया,जिसके तहत पूर्व में अस्थाई तौर पर रिहा हुए 3 कैदियों को वापस जेल बुलाकर स्थाई रिहाई दी गई है।

गोपाल ताम्रकार — डीआईजी जेल