वर्चुअल जॉब फेयर का आयोजन 16 अगस्त को
शारदा श्रीवास ब्यूरो मंडला
मंडला-जिला रोजगार अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार इच्छुक बेरोजगार आवेदकों के लिये वर्चुअल रोजगार मेले का आयोजन जिला रोजगार कार्यालय मण्डला द्वारा 16 अगस्त 2021 को दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक दिये गये नंबरों पर वीडियों या ऑडियो से किया गया है। मेले में वेस्टीज मार्केटिंग प्राईवेट लिमिटेड के द्वारा सेल्स एवं मार्केटिंग के लिए 10वी पास से ग्रेजुएट पास आवेदक 18 वर्ष से अधिक बेरोजगार युवक, युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जा रहे हैं। इच्छुक योग्य आवेदक डिस्ट्रीब्यूटर डायरेक्टर फतेयाब खान मोबाईल नं. 6260168201, साथ ही भारतीय जीवन बीमा निगम मण्डला के अंतर्गत अभिकर्ता के पद के लिए सत्यम पटेल विकास अधिकारी मो. नं. 9826421284 से संपर्क कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए इस कार्यालय के दूरभाष नं. 07642-252447 एवं मोबाइल नं. 9407312872 पर कार्यालयीन समय पर संपर्क किया जा सकता है।