आपदा पीड़ितों की मदद करेगा कोर ग्रुप – कोविड टीकाकरण करवाने लगवाए जाएंगे शिविर
अल्केश साहू
बैतूल। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के अंतर्गत आपदा पीड़ितों को विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से विधि सेवाएं योजना 2010 के अंतर्गत गठित कोर ग्रुप की बैठक का आयोजन प्रधान जिला न्यायाधीश अफसर जावेद खान के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में किया गया।
प्राधिकरण की सचिव दीपिका मालवीय ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य ऐसे आपदा पीड़ितों को विधिक सेवाएं प्रदान करना है, जो जन आपदा, जातीय हिंसा, जातिगत अत्याचार, बाढ़, सूखा, भूकंप तथा औद्योगिक आपदा के पीड़ित होने के कारण अभाव की परिस्थितियों में है। इस योजना के अंतर्गत कोर ग्रुप आपदा के संकटों की अवधि को कम करने हेतु सरकार एवं आपदा प्रबंधन प्राधिकरणों द्वारा किए गए समेकित, नीतिगत एवं सतत विकास उपायों का समन्वय करना और शीघ्र रिकवरी एवं विकास हेतु तैयार किया गया मंच है। बैठक में कोर ग्रुप के द्वारा निर्णय लिया गया कि जिले के ऐसे स्थान जहां पर कोविड-19 का टीकाकरण नहीं हुआ है, उन स्थानों पर टीकाकरण शिविर लगवाए जाएं, मलेरिया की रोकथाम के लिए साफ-सफाई तथा दवाओं का छिड़काव किए जाने हेतु नगर पालिका से पत्राचार किया जाएं, कोविड-19 की रोकथाम के लिए हाट बाजार में लोगों को मास्क लगाने तथा टीकाकरण करने के लिए प्रेरित किया जाएं। बैठक में कोर ग्रुप के अधिवक्ता संजय शुक्ला, आकाश श्रीवास्तव, शैलेंद्र कुंभारे, सुनील अग्रवाल, मदन हीरे, सुरेंद्र मालवीय एवं गीता पंवार उपस्थित रहीं।