शहीदों को याद कर मनायी राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर जंयती
विपुल राठौर की रिपोर्ट
बैतूल – जिला मुख्यालय बैतूल में राठौर समाज के द्वारा कारगिल चौक पर राष्ट्रवीर दुर्गादास जी राठौर की जयंती मनाई। कारगिल चौक पर राष्ट्रवीर दुर्गादास जी राठौर जी की मूर्ति पर फूलो की बरसात कर राष्ट्रवीर को नमन किया गया ।
जिला अध्यक्ष श्री अनिल राठौर
वही कारगिल चौक पर दुर्गादास जी राठौर की जन्म जयंती पर भारत के जवानों को भी नमन करते हुए जयंती मनाई गई। जिला अध्यक्ष श्री अनिल राठौर ने सभी जिलेवासियो को शुभकामनाएं प्रेषित की। इस दौरान सैकड़ो की संख्या ने जिले भर से आये राठौर समाज बंधुओ ने कार्यक्रम में भाग लिया।