सावधान -जालसाज के झांसे में आया शिक्षक,खाते से हजारों रुपए हुए गायब
रोहित नैय्यर ब्यूरो जबलपुर
जबलपुर -गोराबाजार थानांतर्गत शिवपुरी कजरवारा निवासी एक शिक्षक भी जालसाज के झांसे में आ गए। ठग ने बड़े ही शातिराना ढंग से कोचिंग संचालक को अपनी बातों में फसाया और फिर ओटीपी पूछकर खाते से हजारों रुपए निकाल लिए। शिक्षक की शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
गोपाल खंडेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम
पुलिस ने बताया कि शिवपुरी कजरवारा में रहने वाले मनधीर कुमार सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वे कोचिंग का संचालन कर अपना और अपने परिवार का जीवन-यापन करते हैं। 27 जुलाई को वे घर पर थे, तभी उनके मोबाइल पर अननोन नंबर से कॉल आया। सामने वाले युवक ने उनसे कोचिंग पढ़ने की इच्छा जाहिर की।
मनधीर ने भी हामी भर दी और फिर आकर मिलने को कहा लेकिन खुद को स्टूडेंट बता रहे व्यक्ति ने कहा कि वह अभी ही उनकी फोन पे के माध्यम से फीस देना चाहता है। मनधीर ने उसके आग्रह पर फोन पे नंबर दे दिया और थोड़ी ही देर में फोन पे पर एक मैसेज आया उसकी लिंक पर क्लिक करते ही मोबाइल पर ओटीपी आया।