कलेक्टर व एस पी ने बाबूपुर टमस नदी घाट का किया निरीक्षण
कामता तिवारी
संभागीय ब्यूरो रीवा
Scn news india
रीवा – कलेक्टर इलैयाराजा टी, एसपी राकेश कुमार सिंह पहुचे सोहागी थाने के बाबूपुर टमस नदी के घाट यहां 24 घण्टो के दौरान एक बच्चे सहित दो लोग डूबने से है लापता, घटना स्थल का निरीक्षण करने के साथ ही पीड़ित परिजनों से की मुलाकात हर सम्भव सहायता का दिया आस्वासन इस दौरान कलेक्टर एसपी सहित , सोहागी थाना प्रभारी पवन शुक्ला ने नाव में बैठकर नदी और सटे हुई इलाको का किया निरीक्षण।