15 अगस्त को होगा मिशन वन क्लिक से छात्रवृत्ति का वितरण
शारदा श्रीवास ब्यूरों मंडला
मंडला -जिला शिक्षा अधिकारी मण्डला से प्राप्त जानकारी के अनुसार 9 अगस्त को आयोजित विडियो कॉन्फ्रेंसिंग में आयुक्त के निर्देशानुसार समेकित छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत मिशन वन क्लिक के पिछले चरण में छूटे हुए पात्र विद्यार्थियों को 15 अगस्त 2021 को शासन द्वारा मिशन वन क्लिक के माध्यम से छात्रवृत्ति की राशि विद्यार्थियों के बैंक खातों में अंतरित की जायेगी। जिले के समस्त संस्था प्रमुख पोर्टल पर अपने अधीनस्थ अध्ययनरत छात्रवृत्ति के लिए पात्र छूटे हुए विद्यार्थियों के प्रोफाईल अपडेशन, त्रुटिपूर्ण बैंक खाता सुधार कार्य करना सुनिश्चित करें तथा सुधार उपरान्त संकुल प्राचार्य हेतु फॉरवर्ड करें, ताकि संकुल प्राचार्य छूटे हुए पात्र विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति स्वीकृति की कार्यवाही पूर्ण कर सके। पात्र विद्यार्थी छात्रवृत्ति के लाभ से वंचित होने पर संम्पूर्ण जवाबदारी संस्था प्रमुख, संकुल प्राचार्य की होगी।