खाद की किल्लत से परेशान होकर किसानों ने स्टेट हाइवे मंडला डिंडोरी रोड़ को जाम
शारदा श्रीवास ब्यूरो मंडला
खाद की किल्लत से परेशान होकर किसानों ने स्टेट हाइवे मंडला डिंडोरी रोड़ को जाम कर दिया…जिससे करीब दो घंटे तक यातायात प्रभावित रहा और करीब दो किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया…जानकारी लगते ही मौके पर प्रशासनिक अमला पहुंचा और लोगो को समझाइश देकर मामले को शांत कराया…. किसानों का कहना है कि जिले में हमे समय मे खाद नही मिल पा रही है…. जिससे हमारी फसल को भारी नुक़सान हो रहा है…. और जिले में खाद का पर्याप्त भण्डारण होने के बाद भी किसानों को समय पर खाद नही दी जा रही है…. जिसके चलते किसानों में आज भारी आक्रोश फैला हुआ है….वही तहसीलदार मौके पर पहुंची और गोदाम प्रभारी को समझाइश देकर खाद् बटवाना शुरू कर दिया…