11 अगस्त एवं 12 अगस्त को दो दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन

जबलपुर से रोहित नैय्यर की रिपोर्ट
जबलपुर -जिला प्रशासन के निर्देशानुसार जिला रोजगार कार्यालय द्वारा दो दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन उद्योग भवन कटंगा में 11 अगस्त एवं 12 अगस्त को किया जा रहा है। रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियों ने भाग लेने हेतु सहमति प्रदान की है। मेले में सम्मिलित होने हेतु योग्यता दसवीं-बारहवीं एवं स्नातक तथा आईटीआई एवं डिप्लोमा योग्यता वाले तथा 18 से 30 वर्ष आयु वाले आवेदकों को आकर्षक वेतन ऑफर किये जाने हेतु नोटिफिकेशन प्राप्त हुआ है। आवेदक प्रात: 11 बजे से शाम 4 बजे तक जिला रोजगार कार्यालय उद्योग भवन कटंगा जबलपुर में अपने समस्त शैक्षणिक व अन्य प्रमाण-पत्रों सहित उपस्थित होकर भाग ले सकते हैं। रोजगार मेले में कोरोना प्रोटोकॉल, मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है।