पारंपरिक पोषक, लोकगीतों की थाप और झूमते गाते रैली निकाल मनाया आदिवासी दिवस
विपुल राठौर की रिपोर्ट
आदिवासी समुदाय के द्वारा पारंपरिक पोषक में लोकगीतों की घुन पर, मस्ती में झूमते गाते विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया। आदिवासी परिषद के जिला अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद प्रत्याशी श्री रामू टेकाम की उपस्तिथि व दिशा निर्देश में भव्य आयोजन किया गया। जिसमे सैकड़ो की संख्या में मनमोहक पोषक में सजे आदिवासी युवक युवतियां लोकगीतों की घुन पर झूमते गाते नजर आये। आदिवासी विकास परिषद के युवा प्रभाग ब्लाक अध्यक्ष पंजाब आहके ने बताया की झल्लार से रैली निमपानी जाएगी जहाँ कार्यक्रम का समापन होगा । इस कार्यक्रम में 10 पंचायतों के ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। सभी युवा कार्यकर्ताओ का विशेष योगदान रहा।