इटावा घाटावाडी़ हथनोरा चोपना में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का लाभ गरीब हितग्राहियों को दिया गया
दिलीप पाल
आमला. ग्राम पंचायत इटावा की शासकीय उचित मूल्य दुकान सेवा सहकारी समिति इटावा में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी। और प्रदेश के लाडले मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के नेतृत्व में गरीब कल्याण योजना का अन्नउत्सव शुभारम्भ किया गया । जिसमें गरीब परिवार को क्षायाचित्र थैली में प्रत्येक व्यक्ति को 10 किलो अन्न वितरण किया गया जिसमें इस कार्यक्रम में सभी हितग्राही को स्वलप अहार भी कराया गया | ग्राम पंचायत हथनोरा में भाजपा के मंत्री भगवंत सिंह रघुवंशी ने उदबोधन कर सभी हितग्राही के समक्ष सरकार द्वारा अनाज वितरण एवं बहुत सी योजनाओं के बारे में जानकारियां दी | अन्नउत्सव कार्यक्रम इटावा के प्रभारी श्रीमती रजनी सोनी ने इटावा के शासकीय उचित मूल्य सेवा सहकारी समिति में ग्राम वासियों को अन्न योजनाओं एवं सोसाइटी से मिलने वाली एवं सभी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को प्रेरित किया गया | हथनोरा इटावा हथनोरा घाटावाडी़ चोपना सोसाइटी में अन्न वितरण किया गया | जिसमें प्रबधक सुदामा सोनी, सेल्स मेन बद्भी प्रसाद यदुवंशी बबलू यदुवंशी कंप्यूटर ऑपरेटर भरत पांडे हकुम मालवीय जगन्नाथ सोनी हथनोरा सरपंच(ग्राम प्रधान) श्रीमती भागवंती धनिराम यदुवंशी इटावा सरपंच (ग्राम प्रधान)श्रीमती ममता सुखदयाल बिसद्भे एवं भाजपा के सभी कार्यकर्ता ग्रामीण उपस्थित रहे |