वित्तीय अनियमितता पर 2 सचिव निलंबित, उपयंत्री एवं रोजगार सहायक की सेवा समाप्त
शारदा श्रीवास ब्यूरो मंडला
मंडला -जिला पंचायत सीईओ से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के जनपद पंचायत मोहगांव अंतर्गत ग्राम पंचायत रयगांव में मनरेगा योजनातंर्गत राशि में 9.8892 लाख रूपये की वित्तीय अनियमितता होना पाए जाने पर ग्राम पंचायत रयगांव में पदस्थ सचिव देवलाल धुर्वे को मध्यप्रदेश पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम 1999 के प्रावधानों के तहत् तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है तथा ग्राम रोजगार सहायक श्री निश्चल मिश्रा की संविदा सेवा तत्काल प्रभाव से समाप्त की गई है।
इसी प्रकार जनपद पंचायत मण्डला की ग्राम पंचायत घाघा के ग्राम भैंसादाह में मुख्य सड़क से छोटा टोला तक कांक्रीट सड़क निर्माण में वित्तीय अनियमितता किए जाने पर तत्कालीन सचिव ग्राम पंचायत घाघा, जनपद पंचायत मण्डला तथा सचिव वर्तमान सचिव दुर्गादास बैरागी ग्राम पंचायत सकवाह, जनपद पंचायत मण्डला को प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर मध्यप्रदेश पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम 1999 के नियम 4 के प्रावधानों के तहत् तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। इसके अतिरिक्त जनपद पंचायत मवई अंतर्गत पदस्थ संविदा उपयंत्री मनोज बघेल को लोकायुक्त कार्यवाही में रिश्वत लेते हुए पकड़ाये जाने का दोषी पाए जाने पर उनकी संविदा सेवा तत्काल प्रभाव से समाप्त की गई है।