रांझी थाना क्षेत्र न्यू शोभापुर में आरोपी के घर पुलिस की दबिश, अंग्रेजी शराब की 76 बोतल कुल 57 ली शराब जब्त,आरोपी फ़रार

Scn news india

जबलपुर ब्यूरो रिपोर्ट रोहित नैय्यर

रांझी थाना पुलिस ने गुरुवार शाम 5 बजें जानकारी देते हुए बताया कि विश्वशनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि न्यू शोभापुर में रहने वाला पन्ना चक्रवती अपने घर से अंग्रेजी शराब की तस्करी में लिप्त है,वही सूचना पर तत्तकाल कार्यवाही हेतु टीम गठित कर योजनाबद्ध तरीके से गुरुवार की सुबह 11 बजे न्यू शोभापुर स्थित पन्ना चक्रवती के घर दबिश दी गयी जहा पुलिस को आता देख आरोपी पन्ना मौके से फ़रार हो गया वही घर की तलाशी लेने पर 76 बोत्तल कुल 57 ली आवेध अंग्रेजी शराब पाई गई जिसे जब्त करते हुए आरोपी पन्ना चक्रवती के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर फरार हुए आरोपी की सरगर्मी से तलाष की जा रही है।