बैतूल

नगर पालिका कहा पर खर्च कर रही है राशि नगर की सभी सड़क है खस्ताहाल:- विजय अतुलकर

Scn news india

 

दिलीप पाल 

नगर की खस्ताहाल सड़क पर डस्ट मुरुम डालने की कांग्रेस ने की मांग

आमला. नगर की सभी सड़क खस्ताहाल होने से लोगो का चलना सड़क पर मुश्किल हो गया है आवागमन नही हो पा रहा है यहा तक कि पैदल चलना तो परेसानी का सबब बन गया है इसके बाद भी नगर पालिका का इस ओर कोई ध्यान नही है खस्ताहाल सड़क पर डस्ट मुरुम डालने की मांग को लेकर पूर्व पार्षद विजय अतुलकर के नेतृत्व में सीएमओ नीरज श्रीवास्तव को ज्ञापन सौपकर मांग की गई है कि
बारिश चालू होने से पूर्व हम लोगों के द्वारा नगर पालिका अधिकारियों को नगर के मुख्य मार्गों एवं गलियों में डस्ट मुरूम डालने के लिए ज्ञापन सौंपा गया था लेकिन उस ज्ञापन पर आज तक किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं हुई है नगर पालिका की इस लापरवाही को देखते हुए हमें ऐसा प्रतीत हो रहा है कि जैसे नगरपालिका सड़कों के गड्ढों को भरना नहीं चाहती है शायद पानी बचाओ अभियान चलाकर उन गड्ढों को छोटे-छोटे तालाबों का रूप देकर पानी जमा कर रही है इन गड्ढों में मोहल्लों के बच्चों को कागज की नाव बनाकर खेलते हुए देखा जा सकता है पूर्व में भी हमने ज्ञापन के माध्यम से वार्ड क्रमांक 9 के बढाई चाल एवं बल्ला चाल क्षेत्र में भी इस्ट मुरूम डालने की मांग की थी उस समय अधिकारियों ने कहा था कि थोड़ा पानी गिरने दो उसके बाद डालते हैं क्योंकि उन अधिकारियों को पता है कि पानी गिरने के बाद बढ़ाई चाल में ट्रैक्टर ट्राली जा ही नहीं सकती इसी प्रकार बढाई चाल एवं बल्ला चाल के क्षेत्रवासियों को हमेशा गुमराह किया जाता है यह निम्नलिखित हैं जिन्हें तत्काल इस्ट मुरूम डालकर आमजन के चलने लायक बनाने की को पीर मंजिल से मंगल भवन तक बस स्टैंड से हवाई पट्टी मार्ग तक रेशमी सातनकर के निवास से रेलवे रेस्ट हाउस तक भीम नगर में बुध्य विहार के पास से स्कूल होते हुए हवाई पट्टी की हुई बस्ती में भी अत्यधिक कीचड़ भरा हुआ है मटन मार्केट से माल गोदाम के लिए जाने वाला कच्चा रास्ता दलदल में तब्दील है और दरगाह के सामने की कॉलोनी वासियों को भी अत्यधिक परेशानी हो रही है बोडखी बाजार में सोसाइटी के सामने राशन लेने आने वाले माता बहनों को कीचड़ में से आना जाना पड़ता है वहीं वार्ड नंबर 12 के शंकर मंदिर एवं दुर्गा मंदिर कृष्ण मंदिर के लिए आने जाने वाले श्रद्धालु माता बहनों को भी बहुत अधिक मुसीबत का सामना करना पड़ता है मंदिर के सामने की सड़क पर पूरा पानी जमा हुआ है गोरखनाथ मंदिर क्षेत्र के एरिया में भी आने जाने की किसी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं है हवाई पट्टी से होते हुए पुराना जाने वाला कच्चा मार्ग भी पूरी तरह बंद है हम मांग करते है कि इन क्षेत्रों के अलावा नगर के समस्त 18 वाडों में आप अपने कर्मचारी से सर्वे करवाएं एवं जहां-जहां इस प्रकार की समस्या है वहां डस्ट मुरुम डालकर नगर वासियों की समस्या को हल करने की कृपा करें अगर जल्द से जल्द समस्या हल नहीं होती है तो नगरपालिका के सामने नगरी प्रशासन मंत्री का पुतला दहन किया जायेगा इस मौके पर पूर्व पार्षद विजय अतुलकर, पूर्व नपाध्यक्ष शाबिर शाह, पूर्व पार्षद सुखदेव नारे वीरेन्द्र बरते छन्नू बेले राजेश सूरे, संतोष यादव आदि उपस्थित थे।