कोविड नियमों का उल्लंघन पाये जाने पर दो हजार का जुर्माना
रोहित नैय्यर ब्यूरो जबलपुर
जबलपुर -कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं पाये जाने पर राजस्व विभाग के अमले द्वारा आज बुधवार को कृषि उपज मंडी परिसर स्थित राकेश ट्रेडर्स पर कार्यवाही कर दुकान संचालक से दो हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया है। नायब तहसीलदार आधारताल दिलीप चौरसिया के अनुसार कार्यवाही के दौरान राकेश ट्रेडर्स के संचालक एवं ग्राहकों द्वारा मास्क नहीं लगाया गया था तथा शारीरिक दूरी के नियम का उल्लंघन भी किया जा रहा था।