लोधी समाज ने किया थाने का घेराव

Scn news india

हेमंत वर्मा 

डोंगरगढ़ – हार्डवेयर व्यवसाई की हत्या पर किया जा रहा परेशान कृषक ने लगाया आरोप डोंगरगढ़ माई की नगरी में विगत माह हुई हार्डवेयर व्यवसाई रमेश जैन बंधु की हत्या पर पुलिस बच्चे का भाटा निवासी सूरज वर्मा को परेशान कर रही है इस आशय का आरोप आज सूरज वर्मा ने समाज के समक्ष लगाया तत्पश्चात सामाजिक लोगों ने डोंगरगढ़ थाने का घेराव कर इस प्रकार की कार्रवाई की निंदा की। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के जिला अध्यक्ष विष्णु लोधी, समाज के जिलाध्यक्ष राजभान लोधी ,युवा लोधी समाज के प्रदेश अध्यक्ष मूलचंद लोधी के संयुक्त नेतृत्व में जिला व प्रदेश सर्किल के लोग बड़ी संख्या में आज शाम थाना पहुंचे इस दौरान टीआई एलेग्जेंडर कीरो थाना में अनुपस्थित थे थाना प्रभारी श्री साहू से लोधी समाज के लोगों ने चर्चा कर बिना कारण कृषक सूरज लोधी को परेशान करने तथा मारपीट करने की निंदा करते हुए इस तरह का आचरण ना करने की चेतावनी दी।

 

समाज के रजभान लोधी ,मूलचंद लोधी व विष्णु लोधी ने कहा इस तरह का आचरण दोबारा अगर किया गया तो लोधी समाज प्रदेश स्तर पर धरना प्रदर्शन कर न्यायालय की शरण लेगा किसी भी नागरिक को बेवजह परेशान करने वह मारपीट करने का कोई कानून नहीं है सूरज वर्मा ने बताया कि उसे बेवजह परेशान किया जा रहा है जुलाई माह में पुलिस वाले उसे चार बार बुला चुके हैं तथा 2 दिन दो रात थाने में भी रख कर उसे टॉर्चर किया गया इसी दौरान उसके पैर पर टीआई ने छोटकी टी आई के मारने के कारण ही उसके पैर पर चोट लगी तथा घाव बन गया बेवजह कर रहे परेशान कृषक सूरज लोधी ने बताया की मृतक रमेश जैन बंधु से उसकी कोई मुलाकात नहीं हुई ना वह उसे जानता है फिर भी पुलिस ने उसके फोन की कॉल डिटेल ली तथा पूछताछ की 2 दिन 2:00 रात तक थाने पर रखकर उसे टॉर्चर भी किया गया दोबारा बुलाने पर पुलिस ने उस पर आरोप लगाया कि मृतक उसके घर पानी पीने आया था तब उसका विवाद हुआ था जिस पर रमेश ने कहा कि यदि विवाद होता तो पड़ोसी जानकारी दे सकते हैं उसके अगल बगल में लोग रहते हैं वह जरूर पुलिस को बता सकते हैं फिर तीसरी बार में उससे दोस्तों व परिजनों की लिस्ट ली गई उनके फोन नंबर लिए गए तथा उनसे भी पूछताछ की गई कुछ नहीं मिलने के बाद भी बार-बार पुलिस बुलाकर परेशान कर रही है जिसके चलते उसकी मानसिक हालत खराब है उसने बताया कि उस पर कोई राम अवतार के नाम से ₹400000 कर्ज लेने की शिकायत भी हुई है ऐसा पुलिस ने बताया किंतु वह किसी रामअवतार को नहीं जानता ना ही उसने किसी से कर्ज लिया है इन सब बातों को सुनकर लोधी समाज में आक्रोश व्याप्त है थाना में पहुंचे समाज के जिला अध्यक्ष रजभान लोधी, मूल चंद्र लोधी विष्णु लोधी भगवती वर्मा नीरज चंदेल सुखराम वर्मा प्रहलाद वर्मा ओमकार लिल्हारे तेज लाल वर्मा दिनेश वर्मा ईश्वर वर्मा सहित बड़ी संख्या में उपस्थित समाज के लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा यदि समाज के लोगों के साथ इस तरह की गलत हरकत की जाएगी तो वह बर्दाश्त नहीं करेंगे इस संबंध में थाना प्रभारी श्री साहू से जानकारी लेने की कोशिश की गई किंतु वे उपलब्ध नहीं हुए।