भोपाल

आज शाम 6.30 बजे से “ये शाम मस्तानी’’ का ऑनलाइन आयोजन

Scn news india

हर्षिता वंत्रप 

भोपाल-प्रख्यात पार्श्व गायक स्वर्गीय किशोर कुमार के जन्म-दिवस 4 अगस्त पर संस्कृति संचालनालय द्वारा “ये शाम मस्तानी’’ का आयोजन रवीन्द्र भवन सभागार में सायं 6.30 बजे से किया जा रहा है। कोविड-19 के तहत् राज्य शासन द्वारा जारी गाइड-लाइन के अनुसार यह आयोजन बिना किसी दर्शक-श्रोताओं के आयोजित किया जा रहा है।

इसका प्रसारण संचालनालय के यू-ट्यूब चैनल https:/bit.ly/culturempYT के साथ ही फेसबुक पेज mpculturebpl पर सायं 6.30 बजे से लाइव होगा। इस अवसर पर मुम्बई के सुप्रतिष्ठित कलाकार श्री रवि त्रिपाठी अपने साथी कलाकारों के साथ हरफनमौला कलाकार स्व. किशोर कुमार के यादगार गीतों की प्रस्तुति देंगे।