कान्हा नेशनल पार्क में पर्यटक अब हाथियों की सवारी कर सैर कर सकेंगे
शारदा श्रीवास
मंडला -कान्हा टाइगर रिजर्व में मानसून की शुरुआत हो चुकी हैं.. और कान्हा नेशनल पार्क मे इस मानसून सत्र मे महती भूमिका निभाते हैं हाथी… कान्हा नेशनल पार्क ने हाथियों से पर्यटको के घूमने की व्यवस्था बनाई हैं…जो कि काबिले तारीफ हैं विश्व प्रसिध्द कान्हा नेशनल पार्क के प्रबंधन ने बफर जोन मे पर्यटको की संख्या बढ़ाने का एक अनोखा कदम उठाया हैं
जिसमें दो हाथियों का दल पार्क भ्रमण करवाएगा ये हाथी पार्क की महत्वपूर्ण कड़ी हैं जो कि 12 महीने पार्क की निगरानी मे लगे होते हैं… पार्क भ्रमण मे दो हाथी खटिया गेट मे रहते हैं…जिसमें पार्क पहुंचने वाले पर्यटक आधे घंटे भ्रमण कर सकते हैं…जिसमें 5 से 12 वर्ष तक के बच्चो से 500 रुपए चार्ज लिया जाऐगा.. वही 12 वर्ष से अधिक के पर्यटको क़ो एक हजार रुपए देने पड़ेंगे.. इसके लिऐ एक दिन पहले बुकिंग की जाएगी… अभी पर्यटको द्वारा शनिवार और रविवार को ही हाथियों से भ्रमण कराया जाऐगा..
हाथियों से मानसून काल मे भ्रमण क़ा नायाब तरीका पर्यटको की संख्या मे इजाफा जरूर दिलाएगा..