कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया ने बैरागढ़ सिविल अस्पताल का किया निरीक्षण
हर्षिता वंत्रप
भोपाल-कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया ने आज अचानक बैरागढ़ सिविल अस्पताल पहुंचकर निर्माणाधीन मेटरनिटी बिल्डिंग, चाइल्ड केयर बिल्डिंग आदि का निरीक्षण किया।
कलेक्टर श्री लवानिया ने बैरागढ़ सिविल अस्पताल परिसर में बन रही नई बिल्डिंग का औचक निरीक्षण किया और निर्देश दिए कि बिल्डिंग की गुणवत्ता में किसी प्रकार की लापरवाही ना हो और डिजाइन के अनुरूप ही बिल्डिंग बनाई जाए। इसके साथ ही मटेरियल की गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।
सिविल अस्पताल में 150 एम पी एम का ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाना है इसके लिए भी प्लेटफार्म तैयार हो चुका है और सेटअप तैयार होने के बाद ही प्लांट की मशीनों का इंस्टॉलेशन किया जाएगा। ऑक्सीजन प्लांट लगभग 31 अगस्त तक बनकर तैयार हो जाएगा।
कलेक्टर श्री लवानिया ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से चर्चा भी की। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिए कि अस्पताल आने वाले मरीजों व उनके परिजनों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो यह सुनिश्चित करें।