स्कूल प्रबंधन द्वारा बच्ची के साथ मारपीट और एफआईआर को लेकर थाने का घेराव,थाना प्रभारी को हटाने की माँग
रोहित नैय्यर
जबलपुर सुदर्शन डोम डुमार समाज द्वारा प्रदर्शन करते हुए गोराबाजार थाने का घेराव करते हुए थाना प्रभारी को हटाने की माँग की ,,धरना प्रदर्शन कर रहे लोगो का कहना है कि गोराबाजार थाना प्रभारी ने स्कूल छात्रा नीतू समुंड्रे और उसके परिजनों पर झूठी रिपोर्ट दर्ज करदी,,जबकि विगत दिनों जब अय्यपा हायर सेकंडरी स्कूल में छात्रा जब अपनी टीसी लेने गयी तो स्कूल प्रबंधन द्वरा पढ़ाई को लेकर जलील किया गया जब बच्ची ने इसका विरोध किया तो स्कूल के प्रबंधन और टीचर्स ने बच्ची व वहां मौजूद उसके परिजनों के साथ बेहरहमी से मारपीट की जिसका वीडियो भी सोसल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था बावजूद इसके पुलिस ने अय्यपा स्कूल प्रबंधन के विरुद्ध छोटी धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया और स्कूल की मिली भगत से बच्ची और उसके परिजनों पर झूठा मामला दर्ज किया गया,,वही मौके पर पहुँचे एएसपी गोपाल खांडेल ने धरना दे रहे लोगो को आश्वाशन देते हुए मामले में निष्पक्ष जांच की बात कही है।