कटनी- विवेक तनखा ने कटनी को दी आक्सीजन बैंक की सौग़ात, युवा कोंग्रेस एवं एनएसयूआइ करेगी संचालन
नवनीत गुप्ता
करोना की सम्भावित तीसरी लहर व जरूरतमंदो को आक्सीजन की कमी ना हो और जिंदगियाँ बचाई जा सके इस उद्देश्य से वरिष्ठ कोंग्रेस नेता राज्यसभा सांसद विवेक तनखा ने कटनी को निशुल्क आक्सीजन बैंक की सौग़ात दी है।इस बैंक हेतु विशेष सहयोग समाजसेवी अर्जुन जसूजा द्वारा किया गया है।आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक बड़वारा बसंत सिंह उपस्थित रहे।आक्सीजन बैंक का शुभारम्भ डॉक्टर ब्रम्हा जसूजा द्वारा रिबिन काटकर किया।उक्त बैंक जसूजा अस्पताल नई बस्ती में प्रारम्भ हुआ।जानकारी देते हुए युवा कोंग्रेस अध्यक्ष मनू दीक्षित एवं ज़िलाध्यक्ष दिव्यांशू मिश्रा अंशू ने बताया की पूर्व में करोना संकटकाल में आक्सीजन की भारी मारमारी देखने मिली थी,जिसे गभीरतापूर्वक लेते हुए विवेक तनखा द्वारा पूरे प्रदेश भर में 250 से अधिक आक्सीजन कंसनट्रेटर उपलब्ध कराए है,कटनी ज़िले को तनखा द्वारा 10 कंसनट्रेटर उपलब्ध कराए।युवक कोंग्रेस एनएसयूआइ दारा बैंक में आक्सीजन सिलेंडर की भी व्यवस्था जरूरतमंद हेतु की गई।आक्सीजन बैंक का संचालन युवक कोंग्रेस एवं एनएसयूआइ के युवा साथियों द्वारा जरूरतमंदो मरीज़ों तक कंसनट्रेटर व सिलेंडर पहुँचा कर किया जाएगा।समिति द्वारा न्यूनतम एक पहचानपत्र एवं ज़िले के समस्त पत्रकार,डाक्टर,समाजसेवी संगठन,जनप्रतिनिधि,का संदर्भ पत्र के माध्यम से कंसनट्रेटर मरीज़ों को उपलब्ध कराए जाएँगे।