बैतूल

आदिवासी ग्राम नांद्रा मैं कोविड-19 वैक्सीनेशन के साथ विश्व हेपेटाइटिस दिवस मनाया

Scn news india

भरत साहू 

NHM, सीएमएचओ डॉ एके तिवारी तथा बीएमओ डॉ राजेश अतुलकर के दिशा निर्देशन में ग्राम पंचायत बेला के अंतर्गत घने जंगलों के बीच आदिवासी ग्राम नांद्रा मैं कोविड-19 वैक्सीनेशन के साथ-साथ विश्व हेपेटाइटिस दिवस पर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी अंकिता वरवडे़ द्वारा ग्रामीणों को हेल्थ एजुकेशन दिया गया महिलाओं को महिला गुप्त रोग संबंधी जानकारी प्रदान की गई।

कैंसर मधुमेह रक्तचाप टीवी करोना के सामान्य लक्षण और बचाव के बताए गए। मौसमी रोगों संबंधित जानकारियां प्रदान करते हुए घरेलू उपचार की जानकारियां दी गई । ग्रामीणों के साथ स्वास्थ्य गतिविधि संबंधित खेल किए गए । जागरूकता के तहत… जब बीमारी का कोई भी लक्षण पाया जाए तुरंत उप स्वास्थ्य केंद्र जाया जाए ……नारे लगाए गए। इस अवसर पर सेक्टर सुपरवाइजर राम कुमार खोबरे , एनएम रोशनी साहू, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आशा, नरबदी, आशा कार्यकर्ता धर्मथी, तथा भारी संख्या में ग्रामीण महिला पुरुषों का योगदान रहा । अंत में खिचड़ी प्रसादी का वितरण का कार्यक्रम का समापन किया गया