बैतूल

गीत के माध्यम से दे रहे सेवा युवा कलाकार एवं समाज सेवी सुमित महतकर

Scn news india

दिलीप पाल 

आमला – आओ यारो निकलो घर से हो जाओ तैयार हमको टिका लगाना है ,,,,, बहुत ही तेजी से वायरल होने वाला यह वेक्सिनेशन गीत आमला के युवा कलाकार गायक सुमित महतकर ने गाया है और इस गीत को लिखा है संध्या जैन जी ने संगीत अखिलेश जैन और ऑर्केस्ट्रा सिम्फनी के कलाकारों ने दीया है और वीडियो में जो भुमिका निभाई गई है ये आमला क्रिएशन की टीम है संजय विश्वकर्मा पारितोष विश्वकर्मा ,शुभम नागले,सुरेश सागर एवं साथी ।

ये गीत सभी को बहुत पसंद आ रहा है साथ ही नगर पालिका के वाहन में सुबह ये गीत सुनने को मिलता है साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों के लोग इसे बहुत ही आनंद के साथ सुनते है और टिका लगाते है और नाचते झुमते टिका केंद्रों में आनंद लेते है सभी टीका केंद्रों में यह गीत सुनने को मिलता है और बताया जाता है कि सुमित महतकर ने इस से पहले भी कोरोना को लेकर एक गीत बनाया था । गीत के बोल है ।हमे कोरोना वायरस को हराना है।

जो सभी के जुबान पर था और काफी तेजी से वायरल हुआ था सुबह होते ही नगर की कचरा वाहन के माध्यम से लोग उसे बड़े ध्यान से सुनते थे