ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रयास से मिली पालकों को बड़ी राहत
दिलीप पाल
आमला – ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आमला के पूर्व अध्यक्ष सुभाष देशमुख के मार्गदर्शन में वार्ड क्रमांक 9 के पूर्व पार्षद एवं कांग्रेस नेता विजय रसिया अतुलकर के नेतृत्व में आमला पैराडाइज स्कूल के प्राचार्य को एक ज्ञापन के माध्यम से निवेदन किया गया जिसमें पूर्व की स्कूल फीस को किस्तों में लेने को कहा गया विजय अतुलकर ने बताया कि पैराडाइस स्कूल के प्राचार्य श्री अनुराग मालवीय जी से आज संपर्क किया गया और उन्हें बताया गया कि करीब 2 वर्ष से कोरोना महामारी के चलते हुए मध्यम वर्गीय परिवार किस तिथि अत्यधिक खराब हो चुकी है कई ऐसे परिवार है जो इकट्ठा फीस नहीं भर पा रहे हैं अतः आपसे हम सब निवेदन करते हैं कि उस फीस को आप किस्तों में बांट दें ताकि पालक लोग किस्तों में फीस आसानी से भर सके फीस नहीं भरने के कारण किसी भी बच्चे का भविष्य खराब ना हो और आपके स्कूल की फीस भी जमा हो जाए इस ज्ञापन पर पैराडाइस स्कूल के प्राचार्य श्री अनुराग मालवीय जी ने कहा कि हम इस ज्ञापन का समर्थन करते हैं और हम खुद भी यही चाहते हैं कि फीस को लेकर किसी भी बच्चे का भविष्य खराब ना हो इसीलिए जिन भी बच्चों के पालको ने स्कूल फीस जमा नहीं कर पाए है वह स्कूल में आकर संपर्क करें हम उनसे किस्तों में फीस लेने के लिए तैयार है ज्ञापन सौंपते समय मुख्य रूप से साबिर शाह विजय अतुलकर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लोणारे जी छन्नू बेले आमला सारणी युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष अजय सोलंकी डब्बू राकेश तायवाड़े सतीश यादव संतोष शेष कर भरत रावत धर्मेश अतुलकर मुख्य रूप से उपस्थित थे।