सादगी से मनाई ईद अमन चैन की मांगी दुआ घरों में पढ़ी नमाज
दिलीप पाल
आमला. नगर में बुधवार को ईद-उल-अजहा पर्व श्रद्धा एवं विश्वास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर इस्लाम धर्म के अनुयायियों ने ईदगाह में नही अपने अपने घरों में नमाज अता करके अल्ला ताला से बरकत तथा अमन चैन की दुआ मांगी मुस्लिम धर्मावलंबियों के पर्व ईद में भी कोरोना का भय और लॉकडाउन का असर देखा गया। पूरे नगर में लोगों ने पूरे उत्साह और भाईचारे के साथ ईद मनाई, लेकिन लॉकडाउन, शारीरिक दूरी और प्रशासन की ओर से जारी निर्देशों का पालन करते हुए। न कहीं लॉकडाउन व प्रशासन के निर्देशों का उल्लंघन हुआ और न ही लोगों ने शारीरिक दूरी का ख्याल रखना भूला। ईद में पहली बार ऐसा देखने को मिला कि मस्जिदों और ईदगाहों के बजाय लोगों ने अपने-अपने घरों में ही नमाज अदा की। इस दौरान सभी ने कोरोना महामारी से अपने देश को मुक्त करने और शांति व खुशहाली की दुआ की। एक खास बात यह भी रही कि इस ईद में मुस्लिम भाई गले मिलने के बजाए दिल से मिले और एक-दूसरे को ईद की बधाई दी। ईद को लेकर प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद रहा। शांतिपूर्वक ईद संपन्न कराने के लिए पुलिस क्षेत्र में गश्त करती रही। जगह-जगह पुलिस के जवान और सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए थे।