राज्य सेवा एवं वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 25 जुलाई को 22 केन्द्रों पर आयोजित होगी
अल्केश साहू
बैतूल-मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जा रही राज्य सेवा एवं वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 25 जुलाई को जिले में 22 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी। प्रथम प्रश्न पत्र प्रात: 10 बजे से 12 बजे तक एवं द्वितीय प्रश्न पत्र अपरान्ह 2.15 बजे से 4.15 बजे तक होगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में उक्त परीक्षा संपन्न कराने के लिए निर्धारित किए गए 22 परीक्षा केन्द्र इस प्रकार हैं-
संजीवनी हायर सेकेण्डरी स्कूल, अम्बेडकर वार्ड, इटारसी रोड, बैतूल
शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल, आठवां मील चौक, बांसपानी, बैतूल
संकल्प पब्लिक स्कूल, एचएमटी फैक्ट्री के सामने, इटारसी रोड, प्रताप वार्ड, टिकारी, बैतूल
राजा भोज शिक्षा महाविद्यालय, एनएच-69, इटारसी रोड, भारत भारती,जामठी, बैतूल
शासकीय कृषि हायर सेकेण्डरी विद्यालय, बैतूलबाजार
शासकीय हाईस्कूल हमलापुर, बैतूल
सर्वोदय हायर सेकेण्डरी स्कूल, चन्द्रशेखर वार्ड (अग्निहोत्री कॉलोनी) सदर, बैतूल
शासकीय कन्या महाविद्यालय, सदर, बैतूल
श्री अग्रसेन महाराज विद्यालय, शनि मंदिर के सामने, अग्रसेन भवन, बैतूल गंज, बैतूल
शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय, कोठीबाजार, बैतूल
विनायकम हायर सेकेण्डरी स्कूल, भुजलिया घाट, अम्बेडकर वार्ड, टिकारी, बैतूल
सरस्वती विद्या मंदिर, हायर सेकेण्डरी स्कूल, कालापाठा, बैतूल
आरडी पब्लिक स्कूल, काली चट्टान के पास, कालापाठा, बैतूल
शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल, कांति शिवा पेट्रोल पंप के पास, बैतूल गंज
शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल, ईएलसी कंपाउंड के सामने, बैतूल
शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय, बैतूल
विवेकानंद विज्ञान महाविद्यालय, काशी तालाब के सामने, सदर, बैतूल
भारत भारती हायर सेकेण्डरी स्कूल, जामठी
शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल, बैतूलबाजार
शासकीय जयवंती हॉक्सर पी.जी. कॉलेज, सिविल लाइन, बैतूल
लिटिल फ्लावर हायर सेकेण्डरी स्कूल, सदर, लिंक रोड बैतूल
कोविड विशेष परीक्षा केन्द्र- विद्या भूमि पब्लिक स्कूल, बैतूल गंज, पंजाब नेशनल बैंक के पास, बैतूल
लोक सेवा आयोग इंदौर से प्राप्त जानकारी के अनुसार उपरोक्त परीक्षा केन्द्रों पर 7821 परीक्षार्थी प्रारंभिक परीक्षा में भाग लेंगे।
सैनिटाइज किए जाएंगे परीक्षा केन्द्र
——————————
——————————
इसी तरह परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा के दिन प्रात: 7 बजे से सायं 7 बजे तक सुचारू विद्युत व्यवस्था बनाए रखने के भी विद्युत कंपनी के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।
——————————
प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर शांतिपूर्ण सुरक्षित परीक्षा संपन्न कराने के लिए आवश्यक पुलिस बल भी तैनात किया जाएगा।
संक्रमित अभ्यर्थियों को कोविड कंट्रोल रूम के दूरभाष पर देना होगी जानकारी
——————————
कोरोना पॉजिटिव अभ्यर्थी को कंट्रोल रूम में उनका मोबाइल नंबर, नाम व पता स्पष्ट रूप से दर्ज कराना होगा। संबंधित कोविड पॉजिटिव अभ्यर्थी के निवास स्थान से राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा विशेष कोविड परीक्षा केन्द्र पर पहुंचाया जाएगा। राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग कोविड-19 के प्रोटोकॉल नियमों का पालन सुनिश्चित करेंगे।