प्रदेश की मौजूदा कार्यकारिणी को भंग – सूत्र
मनोहर
भोपाल-सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ के भोपाल स्थित आवास पर प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ हुई मंथन और आपसी मंत्रणा के बाद प्रदेश की मौजूदा कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया है औरये भी संकेतमिले है कि शीघ्र ही मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी में बड़ा परिवर्तन होगा। हालांकि बैठक से बाहर आने पर कुछ ने ये बात स्वीकारी है। जबकि प्रदेश कांग्रेस के कई पदाधिकारियों ने इस तरह के किसी निर्णय की जानकारी होने से इनकार किया है।
माना जा रहा है कि पीसीसी चीफ कमलनाथ पार्टी हाईकमान से चर्चा के बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस को सक्रिय और संगठन को मजबूत बनाने की दृष्टि से कई फार्मूला लेकर दिल्ली से भोपाल लौटे हैं। इसी संदर्भ में उन्होंने आज दिन भर अपने निवास पर पार्टी के दिग्गज नेताओं के साथ चर्चा की। पार्टी सूत्रों ने बताया कि इसमें तीन विधानसभा और एक लोक सभा उपचुनाव की तैयारियों और प्रत्याशी चयन को लेकर मंथन हुआ। बैठक से बाहर निकलकर वर्मा ने कहा कि जिस तरह दमोह उपचुनाव में कांग्रेस पूरी ताकत के साथ लड़ी और जीती, उसी के अनुरूप ही विशेष रणनीति तैयार की जा रही है. इसके तहत बूथ और मंडलम स्तर पर बदलाव कर क्षेत्र के अलग-अलग नेताओं को जिम्मेदारी दी जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि शीघ्र ही महिला कांग्रेस के साथ ही एनएसयूआई और अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्षों की नियुक्ति भी की जाएगी। इसके लिए पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं से रायशुमारी की जा रही है।