घर मे घुसकर मारपीट करने वालो को कठोर कारावास
दिलीप पाल
आमला ।। थाना क्षेत्र के ग्राम चुटकी निवासी फरियादी अनीता ने 5 जून 2016 को थाना हमला में शिकायत दर्ज करवाई थी कि जब वह घर में खाना बना रही थी और पति बैल लेकर खेत में जा रहे थे तभी आरोपी नाथन और उमेश मैं घर के अंदर घुस कर गंदी गंदी गालियां दी राठ से मारपीट करने लगे जिससे फरियादी अनीता को पैर कमर और हाथों में चोट आई थी और आरोपियों द्वारा गली देकर जान से मारने की धमकी दी गई थी मामले में पुलिस ने धारा 323,294,506 आईपीसी के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया था जो कि न्यायलय में विचाराधीन था जिसमे न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी आमला के द्वारा आरोपी नत्थन पिता किरण यदुवंशी 47 वर्ष व उमेश पिता नत्थन यदुवंशी 26 वर्ष दोनों आरोपियों को एक – एक वर्ष का कठोर कारावास व 3 हजार रुपए के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है प्रकरण में मध्यप्रदेश शासन की ओर से पैरवी सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी जगदीश कुमार परते द्वारा की गई ।