बच्चों ने जंगल में उकेरे वन्य प्राणियों के चित्र वनों के संरक्षण के लिए परिवार का सहयोग जरुरी: समर्थ
अलकेश साहू
बैतूल। यूथ हॉस्टल इकाई बैतूल द्वारा उत्तर वन मंडल द्वारा चलाए जा रहे वन्य प्राणी सरंक्षण अभियान में सहयोग देते हुए वन ग्राम अर्जुन गोंदी वनग्राम में चित्रकला प्रतियोगिता और परिवार ट्रेकिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डीएफओ (उत्तर) पुनीत गोयल के मार्गदर्शन में रेंजर अनुज शर्मा के सहयोग से समर्थ तिवारी वन्य एवं अन्य प्राणी विशेषज्ञ की उपस्थिति में आयोजन किया गया। इसमें बच्चों द्वारा वन्य पशुओं के चित्र बनाये गए। बाल सखा राष्ट्रीय कार्यक्रम में टी शर्ट पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सहभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। यह कार्यक्रम यूथ हॉस्टल इकाई के आरएन शुक्ला सचिव एवं नवनीत सोनी सदस्य के मार्गदर्शन में किया गया। इसमें बच्चों को टेंट लगाना एवं परिवार के साथ ट्रेकिंग कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में राकेश दिया मंदरे, नवनीत मंजू सोनी, रामनारायण, कृष्णा शुक्ल, मनोज तिवारी, प्रिंस आर्य पूरे परिवार के साथ शामिल हुए। श्रेणिक जैन कलाकार, प्रकृति प्रेमी, नन्हे कलाकार, श्रीराम, उमा, जानकी, सिद्धेश, पायल, राघव, क्रिश, वेदांत, प्राची सभी ने मिलकर वन्य पशुओं के चित्र बनाए। अंत में समर्थ तिवारी वन्य प्राणी विशेषज्ञ द्वारा वन्य औषधी एवं वन्य प्राणी से जुड़े प्रश्रों के उत्तर दिए गए। उन्होंने कहा कि वन्य संरक्षण के लिए परिवार का सहयोग जरूरी है।