मंडला

राष्ट्रीय युवा वाहिनी ने पुल से नीचे गिरी गाय का रेस्क्यू कर मालिक तक पंहुचाया

Scn news india

शारदा श्रीवास 

मंडला -वैसे तो वर्तमान समय में बहुत सी संस्थाओं पार्टियों द्वारा समाज सेवा की जा रही है परन्तु राष्ट्रीय युवा वाहिनी का एक अलग ही अपना अंदाज है और ईसी अपने अंदाज के चलते मंडला के युवा वाहिनी जिला अध्यक्ष सोरभ सिंह व विक्की सिंह के द्वारा जिले में लगातार हर ऐंसे ही कार्य किये जा रहे हैं कोरोना काल में गरीबों को खाद्य सामग्री वितरण तो संगम स्थल पर सफाई अभियान के साथ अनेक कार्य लगातार किये जा रहे हैं ऐंसे ही कल वाहिनी अध्यक्ष सोरभ सिंह को जानकारी लगी कि नर्मदा रपटा घाट में एक गाय पुल से नीचे गिर गई है वाहिनी अध्यक्ष तुरंत अपने सहयोगियों के साथ घटना स्थल पर पहुँच कर कठिन परिश्रम से गाय को निकाल कर गाय मालिक के सुपुर्द किया ईस कार्य को करने वाली युवा वाहिनी की टीम की सर्वत्र प्रशंसा  हो रही है।