बैतूल

आज धामन गाँव मे आये संत गुलाब बाबा

Scn news india

भरत साहू 
श्री संत गुलाब बाबा जी की मूर्ति का जैसे ही गुदगांव आई सभी भक्तों ने बाबा का भव्य शुवगत किया और वही से धामनगाँव तक बाबा को गाजे बाजे के सात गाँव लाया गया और श्री माणिक जी पांसे के घर पर रखा गया और अभी बाबा का मंदिर निर्माण चालू है सभी गाँव के लोगो के दुवार मन्दिर निर्माण के लिये सहयोग किया व बहार के गाँव से भी सहयोग मिला समिति को मूर्ति सागर से दान में मिली है और सभो भक्तों ने बाबा के आगमन पर खुशी मनाई अब टाकरखेडा वाले संत गुलाब बाबा के दर्शन धामन गाँव मे भी होंगे और अभी मन्दिर का काम चालू है जब मन्दिर का काम पूरा हो जायेगा तो बाबा की स्थापना की जायेगी।