झल्लार – राठौर समाज अध्यक्ष अजय राठौर , मनीष राठौर ने क्षेत्र वासियों के लिए की प्रार्थना
अलकेश साहू की रिपोर्ट
क्षत्रिय राठौर समाज झल्लार इकाई ने ताप्ती जन्म उत्सव पर क्षेत्र वासियों के सुख समृद्धि हेतु माँ ताप्ती से प्रार्थना की बता दे की हमारा मध्य प्रदेश मां ताप्ती के आचल में समर्पित है। मां ताप्ती का उदगम स्थल मुलताई माना जाता है। और अनेक रूप में मां ताप्ती अनेक अनेक स्थानों पर जागृत है।
इकाई अध्यक्ष अजय राठौर, उपाध्यक्ष मनीष राठौर , युवाअध्यक्ष विक्की राठौर , विपुल राठौर & समस्त राठौर समाज झल्लार सभी श्रद्धालुओं को मां ताप्ती जन्म उत्सव की शुभ कामनाएं प्रेषित करती है।