विद्युत उपभोक्ता समस्या निवारण शिविर आज शाहपुर में लगाया गया
संदीप पाटनकर
शाहपुर -बुधवार को वितरण केंद्र शाहपुर मध्य प्रदेश विद्युत मंडल के द्वारा विद्युत उपभोक्ता समस्या निवारण शिविर लगाया गया। जिसमें 8 आवेदन आए। और उन्हीं सभी आवेदनों का निराकरण आज ही किया गया। असिस्टेन्ट इंजीनियर एस के मेश्राम ने बताया, कि 8 आवेदनों की जो समस्या थी। उनको सभी को तुरंत ही निराकरण किया गया। और जो 132 केवी लाइन सब स्टेशन भौरा के पास सूखी नदी के करीब स्वीकृत है ।जो चालू हो जाने से लोगों की वोल्टेज की समस्या का समाधान होगा। और बिजली की समस्या नहीं होगी।
इसके लिए ग्राम भौरा से संतोष वर्मा जी शाहपुर से पत्रकार दिलीप गुप्ता और पत्रकार संजय जगताप, रामकिशोर धुर्वे जाम नगरी पावरझंडा, से आवेदन सब स्टेशन शीघ्र शुरू करने के लिए दिया गया ।जिस पर ही एसके मेश्राम ने बताया, कि जो आवेदन हमें प्राप्त हुआ है। उस आवेदन को हम अपने अधिकारियों के माध्यम से कंपनी तक पहुंचाएंगे ।और शीघ्र ही सब स्टेशन चालू कराने की कोशिश करेंगे। इस समय पर जूनियर इंजीनियर गोविंदराव डोंगरे, मुकेश ठाकुर, आदि सभी कर्मचारी गण उपस्थित रहे। और सभी ने मिलकर समस्याओं को देखा ।और उनका निराकरण भी तुरंत किया।