scn news india

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नई दिल्ली में केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री सिंह से मुलाकात की

Scn news india

मनोहर

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह  चौहान   ने आज नई दिल्ली में केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह से उनके निवास पर मुलाकात कर जबलपुर में डिफेन्स कलस्टर बनाने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि डिफेन्स कलस्टर बनाने से प्रदेश में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और साथ ही निवेश के नये अवसर उपलब्ध होंगे। इससे देश और प्रदेश को आत्म-निर्भर बनने की दिशा में नये आयाम मिलेंगे। 

मुख्यमंत्री श्री  चौहान   ने बताया कि जबलपुर में पहले से मौजूद चार आयुध फैक्ट्रियाँ और इटारसी में एक आयुध फैक्ट्री में बनने वाले रक्षा उत्पादों में पहले की अपेक्षा और बढ़ोत्तरी होगी। साथ ही महाकौशल क्षेत्र में उपस्थित एम.एस.एम.ई. सेक्टर और अन्य तकनीकी संस्थाओं में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री सिंह ने केन्द्र द्वारा इस संबंध में हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया।