ग्राम भारती महिला मंडल शोभापुर काॅलोनी ने किया अनाज वितरण
हर्षिता वंत्रप
सारनी -वैष्विक महामारी कोविड -19 ने जहाॅ लोगो की आजीविका को प्रभावित किया हैं। वही दूसरी ओर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगो के जीवन यापन के साधनों पर भी काफी हद तक प्रभाव डाला हैं। जहाॅ लोग स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं वही दूसरी ओर जीविको पार्जन के लिये भी मदत कर रहे हैं। अनाज एवं आवष्यक वस्तुओं के अभाव में जीवन यापन करने को मजबूर हैं। कुछ समाज सेवी संगठन इस संकट काल में अपनी महत्पूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। एक ओर जहाॅ लोगो के स्वास्थ्य के प्रति सजग हैं। वही दूसरी ओर उनकी राशन इत्यादि की भी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।
अजीम प्रेमजी फाउंडेशन फार डेवल्पमेन्ट द्वारा समाज के वंचित वर्ग के लिये अनाज वितरण कार्यक्रम का आयोजन ग्राम भारती महिला मंडल के माध्यम से दिनांक 08.07.2021 को जिलाधीष श्री अमन बीर सिंह के मुख्य आतिथ्य में किया जाना था । किन्तु किसी कारण वष जिलाधीष महोदय कार्यक्रम में उपस्थित नही हो सके। लेकिन जिलाधीष महोदय ने संस्था अध्यक्ष महोदय श्रीमती भारती अग्रवाल से संस्था में आने के लिये वादा किया हैं, कि वे संस्था ग्राम भारती महिला मंडल में अपनी उपस्थित देगे तथा संस्था के सभी कर्मचारियों से मिलेगे। कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती पूजन से की गई। तत्पष्चात महिलाओं ने अपने अनुभव लोगों के साथ साझा किये । महिलाओं के संघर्ष की गाथाओं से लोगों को जीवन यापन की वास्तविकता से रूबरू होने का मौका मिला उद्बोधन मेें कहा कि महिलाये ही हैं जो इस तरह संघर्ष के बाावजूद अपना मनोबल नही टूटने देती हैं। एवं अपने लक्ष्य को प्राप्त करती हैं। महिलाओं ने आज समाज विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया हैं । आज महिलाये पुरूर्षो के कंधे से कंधा मिला कर परिवार के भरण पोषण में बराबरी का कर्Ÿाव्य परायणता को पूर्णता दे रही हैं। संस्था द्वारा 158 कीटों का वितरण दिनांक 08.07.2021 को किया गया । संस्था टीम द्वारा अजीम प्रेमजी फाउंडेषन फार डेवल्पमेन्ट द्वारा 481 कीट एवं संस्था द्वारा 44 कीट इस प्रकार 525 अनाज कीट का वितरण लक्ष्य हैं। संस्था टीमों द्वारा घर घर जाकर जरूरतमंदो को शेष अनाज कीट 367 वितरित किये जा रहे हैं,। जितना एक पुरूष अपने परिवार के लिये कार्य करता हैं। उतना ही समतुल्य कार्य एक महिला भी करती हैं। संस्था के इस कार्यक्रम से लाभार्थी संस्था को आर्षीवाद एवं शुभकामना जाहीर कर रही हैं।
श्री प्रमोद कुमार चैधर (मुख्य महाप्रबंधक डब्ल्यू सी एल ) ने अपने क्षेत्र में पूर्णतः महिला संगठन होने पर गर्व प्रकट करते हुये कहा कि मुझे अत्यन्त प्रसन्नता हो रही हैं कि हमारे क्षेत्र में महिलाओं एवं समाज के उत्थान के लिये कुछ साहसी महिलाओं ने युद्ध स्तर पर कार्य निरन्तर जारी हैं। यह अभूतपूर्व प्रयास सराहनीय हैं।
कार्यक्रम में थाना प्रभारी सारनी के श्री महेन्द्र सिंह चैहान जी ने अपने कथन में कहा कि आज इस संकट काल में लोगो को आवष्यकता हैं। समाज के कुछ वर्ग हैं जो इस घड़ी में सबसे अधिक प्रभावित हुये हैं। आजीविका के अभाव में उनकी जीवन की मूलभूत आवष्यकताओं की पूर्ति प्रभावित हुई हैं। संस्था का अनाज वितरण करने का अमूल्य प्रयास सराहनीय हैं। जिसकी जितनी प्रषंसा की जाये वह कम हैं।
नगर स्वच्छता निरीक्षक श्री के के भावसार जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि संस्था द्वारा नगर की स्वच्छता बनाये रखने में मुख्य भूमिका हैं। संस्था द्वारा महिलओं में स्वच्छता के प्रति जागृति आयी हैं। वे अपनी स्वेच्छानुसार स्वच्छता के मापदंड़ों को पूर्णता प्रदान कर रही हैं एवं नगर स्वच्छता अभियान को सफल बना रही हैं। गणमान्य लोगों के साथ संस्था के कर्मचारीगण श्रीमति नंदा सोनी, श्रीमती सुनीता सोलंकी, श्रीमती ममता नरवरे, श्रीमति पार्वती बागडे, श्रीमती हितकला विजयवार, श्रीमति शबनम शेख, श्रीमती उज्ज्वला नागवंषी, श्रीमती ज्योती बागडे श्रीमती सीतू कडछले, श्रीमती पुष्पा गंगारे, श्रीमती लीला पीपले, कु. महिमा भूमरकर, कु. आरजू अंसारी, कु. नीषू सिंह, श्री रंजीत दुर्गे, श्री राजकुमार शर्मा, श्री लीलाधर दवंडे, श्री देवेन्द्र पवार, श्री अनोज यदुवंषी, श्री प्रहलाद आरसे, श्री अखिलेष मांढ़वें, श्री रवि बिहारें आदि मौजूद रहे । कार्यक्रम की सफलता हेतू श्रीमती शबनम शेख ने सभी का आभार व्यक्त किया ।