आयुक्त निःशक्तजन ने घोड़ाडोंगरी एवं शाहपुर में योजनाओं की समीक्षा की
मनोहर
सामाजिक न्याय योजनाओं का सभी पात्र हितग्राहियों को लाभ मिले
दिव्यांगजन योजनाओं के लाभ से न छूटें
आयुक्त निःशक्तजन ने घोड़ाडोंगरी एवं शाहपुर में योजनाओं की समीक्षा की
बैतूल- प्रदेश के नि:शक्तजन आयुक्त श्री संदीप रजक एवं उप सचिव सामाजिक न्याय एवं नि:शक्त कल्याण श्री बूटा सिंह इवने ने गुरुवार को जिले के घोड़ाडोंगरी एवं शाहपुर का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, पंचायत सचिवों एवं संबंधित कर्मचारियों की बैठक लेकर सामाजिक न्याय योजनाओं के तहत पात्र हितग्राहियों को दिए जाने वाले लाभ/सहायता की जानकारी ली। आयुक्त श्री रजक ने निर्देश दिए कि सामाजिक न्याय योजनाओं में कोई भी पात्र हितग्राही लाभ से वंचित न रहे, इसके लिए मैदानी अमला पूरी सजगता से कार्य करे। यदि योजनाओं के क्रियान्वयन में कोई कठिनाई आ रही है तो उसका भी निराकरण किया जाए।
बैठकों में उन्होंने दिव्यांगजनों को मिलने वाले लाभों की भी गहनता से समीक्षा की। साथ ही कहा कि सभी दिव्यांगों के यूडीआईडी कार्ड आवश्यक रूप से तैयार किए जाएं। उन्होंने बताया कि भारत सरकार योजनांतर्गत यूडीआईडी कार्ड बनाए जा रहे हैं, जिसके अंतर्गत दिव्यांगजन की समुचित जानकारी समाहित होती है। भविष्य में शासन की समस्त योजनाओं का लाभ दिव्यांग जनों को यूडीआईडी कार्ड के माध्यम से ही दिया जाएगा, इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि प्रत्येक दिव्यांगजन का यूडीआईडी कार्ड बनाया जाए। उन्होंने कहा कि जिले में नि:शक्त कल्याण शिविर आयोजित कर पात्र दिव्यांगों को आवश्यक सहयोगी उपकरण एवं अन्य योजनाओं का लाभ सुनिश्चित किया जाए। आयुक्त ने कहा कि सामाजिक न्याय विभाग की योजनाओं से जुड़े अधिकारी विभाग की प्रत्येक योजना के क्रियान्वयन के प्रति गंभीर रहें। सभी पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ एवं सहायता मिले, यह सुनिश्चित किया जाए। बैठकों में उप संचालक सामाजिक न्याय श्री संजीव श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।